जिले के प्रभारी मंत्री आज सूरतगढ में
जिलास्तरीय अधिकारियों की दोपहर 2 बजे लेंगे बैठकसूरतगढ पंचायत समिति सभागार में आयोजित होगी बैठक
श्रीगंगानगर,। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ0 बी.डी. कल्ला 24 अगस्त 2021 मंगलवार को दोपहर 2 बजे सूरतगढ स्थित पंचायत समिति के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 की क्रियान्विति, फ्लैगशीप योजनाए, बीस सूत्री व 15 सूत्री कार्यक्रम एवं विभागीय प्रगति की समीक्षा, कोरोना-19 प्रबन्धन एवं कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों तथा कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षाात्मक बैठक लेंगे एवं प्रभारी मंत्री द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय की पालना के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे