Advertisement

Advertisement

258 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण 50 हजार डोज मंगलवार को गंगानगर पहुंचेगी

 आज 258 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

50 हजार डोज मंगलवार को गंगानगर पहुंचेगी
थोडा विलम्ब से प्रारम्भ होगा टीकाकरण
प्रातः 8 बजे खुलेगा स्लाॅट
श्रीगंगानगर, । कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 31 अगस्त मंगलवार को जिले के विभिन्न 258 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला चिकित्सालय गंगानगर में आॅनलाईन पंजीयन के आधार पर तथा शेष 257 केन्द्रों पर आॅफलाईन टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएओ डाॅ0 एच.एस. बराड़ ने बातया कि जिले को 50 हजार डोज का आवंटन हुआ है। जयपुर से वैक्सीन बीकानेर पहुंचेगी, जैसे ही गंगानगर के लिए वाहन वैक्सीन लेकर रवाना होंगे। 31 अगस्त 2021 मंगलवार को गंगानगर दवा पहुंचने के बाद लगभग 10 बजे टीकाकरण प्रारम्भ होगा। जिले में दूसरी डोज लगवाने वाले लगभग एक लाख नागरिक है, जिन्हे प्राथमिकता के साथ द्धितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement