आज 258 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
50 हजार डोज मंगलवार को गंगानगर पहुंचेगीथोडा विलम्ब से प्रारम्भ होगा टीकाकरण
प्रातः 8 बजे खुलेगा स्लाॅट
श्रीगंगानगर, । कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 31 अगस्त मंगलवार को जिले के विभिन्न 258 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला चिकित्सालय गंगानगर में आॅनलाईन पंजीयन के आधार पर तथा शेष 257 केन्द्रों पर आॅफलाईन टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएओ डाॅ0 एच.एस. बराड़ ने बातया कि जिले को 50 हजार डोज का आवंटन हुआ है। जयपुर से वैक्सीन बीकानेर पहुंचेगी, जैसे ही गंगानगर के लिए वाहन वैक्सीन लेकर रवाना होंगे। 31 अगस्त 2021 मंगलवार को गंगानगर दवा पहुंचने के बाद लगभग 10 बजे टीकाकरण प्रारम्भ होगा। जिले में दूसरी डोज लगवाने वाले लगभग एक लाख नागरिक है, जिन्हे प्राथमिकता के साथ द्धितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे