समेजा कोठी /रायसिंहनगर।पत्रकार सुखदीप सिंह पर रंजिशवश एससी- एसटी का झूठा मुकदमा दर्ज होने पर आज पूरे राजस्थान में ईजेएमसी के पदा अधिकारियों ने कड़े शब्दों में निंदा को।भी विरोध स्वरूप श्रीगंगानगर जिले के समस्त पत्रकारों ने हर ब्लॉक,तहसील कार्यकारणी जिसमे रावला,समेजा कोठी,श्री करणपुर, विजयनगर, बिझवायाला,गजसिंहपुर,घड़साना,गंगानगर, केसरीसिंहपुर, की कार्यकारणी ने आईजीपी के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पत्रकार पर हुए झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच हो,रायसिंहनगर थाना अधिकारी को निलंबित करने व पत्रकार द्वारा दिए परिवाद पर मुकदमा दर्ज किया जावे।इसी क्रम में ईजेएमसी ने निर्णय लिया है कि जब तक पत्रकार को न्याय नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे