51 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण सभी जगह आॅफलाईन होगा टीकाकरकण कोविशील्ड की 30 हजार डोज ओर आवंटित

 कोविड-19 टीकाकरण अभियान

51 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
सभी जगह आॅफलाईन होगा टीकाकरकण
कोविशील्ड की 30 हजार डोज ओर आवंटित
श्रीगंगानगर, । कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 25 अगस्त 2021 बुधवार को जिले के विभिन्न 51 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा।
आरसीएचओ डाॅ0 एच.एस. बराड़ ने बताया कि जिले में मुख्यालय सहित 51 केन्द्रों पर आॅफलाईन टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि पूर्व में आवंटित कोविड-19 वैक्सीन में शेष रही दवा का उपयोग किया जाएगा तथा कोविशील्ड की 30 हजार डोज का ओर आवंटन हुआ है, जो गंगानगर पहुंचने वाली है।
---------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ