8 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 15 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

 8 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 15 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त


श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर गंगानगर शहर के विभिन्न 08 होटलों, ढाबों व मिष्ठान भंडारों पर शनिवार को 15 घरेलू गैस सिलेंडर जब्ती की कार्यवाही की गयी। घरेलू सिलेंडर का इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
कुछ दिन पूर्व एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज नागपाल ने जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन को घरेलू गैस सिलेंडरों के होटलों, ढाबों, मिष्ठान्न भंडार और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा दुरुपयोग करने की जानकारी देते हुए ज्ञापन दिया था।
कार्यवाही के दौरान मौके पर प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमति पूजा अग्रवाल व श्रीगंगानगर एलपीजी गैस एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज नागपाल, संचालक गगन गैस एजेंसी, ईशान नागपाल, संचालक राजश्री गैस एजेंसी व श्री लक्की नवपाल गैस एजेंसी से उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ