Advertisement

Advertisement

जल जीवन मिशन 10 जैड में योजनापूर्व क्रियान्वयन ऐजन्सी के कार्यों का औचक निरीक्षण

 जल जीवन मिशन

10 जैड में योजनापूर्व क्रियान्वयन ऐजन्सी के कार्यों का औचक निरीक्षण
हर घर नल से जल ही इस योजना का उद्देश्यः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर में नल से जल की आपूर्ति करना ही है, जिले में ऐसे वंचित परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जायेगा।
जिला कलक्टर ने शनिवार को ग्राम पंचायत 10 जैड में जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान ये बात कहीं। ग्राम पंचायत 10जैड ब्लाॅक श्रीगंगानगर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत योजना क्रियान्वन सहयोगी एजेन्सी और ग्राम जल विकास समिति को ट्रेनिंग बाबत गतिविधियों की जानकारी लेने के लिये जिला कलक्टर ग्राम पंचायत भवन पंहुचे। उनके साथ उपखण्ड अधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकेश बारेठ, तहसीलदार श्री संजय अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वा. अभि. विभाग, वृत श्रीगंगानगर वीरेन्द्र कुमार बलाना, सहायक अभियन्ता जन स्वा. अभि. विभाग मोनिन्दर सिंह, उपखण्ड श्रीकरणपुर, सरपंच ग्राम पंचायत 10जैड एवं एन.आर.डी.एस. सत्या, आईएसए प्रतिनिधि मौजूद थे।
मौके पर पर उपस्थित आईएसए मैनेजर सुश्री पूनम से जिला कलक्टर द्वारा आईएसए की गतिविधियों एवं ट्रैनिंग बाबत जानकारी चाही गयी। सुश्री पूनम ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य, शुद्ध जल की उपयोगिता, वीडब्ल्यूएससी का गठन, महिलाओं की भूमिका, बैंक खातों की जानकारी और वीडब्ल्यूएससी के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। मौके पर उपस्थित सरपंच, ग्राम पंचायत द्वारा अवगत करवाया गया कि उन्हें ऐजन्सी एवं विभाग द्वारा योजना के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी है और उन्होंने ग्रामसभा में चर्चा कर संकल्प पत्र दाखिल किया है। शीघ्र ही अंशदान एकत्र कर जमा करने की कार्यवाही की जायेगी। अधीक्षण अभियन्ता ने स्वीकृत योजना 10जैड-12जैड के बारे में उपस्थित समुदाय को विस्तार से जानकारी दी और योजना के निर्माण, संचालन और संधारण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया, जिस पर सरपंच, ग्राम पंचायत ने जल जीवन मिशन की गाईड लाईन के अनुसार सम्पूर्ण भागीदारी का आश्वासन दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement