कक्षा 9 से 12 के बच्चों के आवेदन 24 अगस्त तक भरे जायेंगे
श्रीगंगानगर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों मे आवासित कक्षा 9 से 12 के बच्चो को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की कोचिंग हेतु संचालित विद्या सम्बल योजनान्तर्गत कोचिंग देने हेतु इच्छुक सेवा निवृत्त कार्मिक/निजी अभ्यर्थी 24 अगस्त 2021 तक मय दस्तावेजों के आवेदन संबंधित छात्रावासों में कर सकेंगे।विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि इच्छुक आवेदक को निर्धारित प्रारूप में शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन करना होगा। जिले के सभी छात्रावासों के लिए पृथक-पृथक आवेदन करने होगे एवं चयनित अभ्यर्थियों को प्रति घण्टा की दर से मानदेय प्रदान किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे