सामुदायिक जागरूकता शिविर एवं ऋण पंजीकरण के कार्यक्रम का आयोजन
श्रीगंगानगर, । आजादी के अमृत महोत्सव india@75 celebration के अवसर पर राष्ट्रीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा श्रीगंगानगर जिले में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु अनुदान अधारित ऋण उपलब्ध करवाने एवं निगम की अन्यविकास योजनाएं आरओबीसीएफडीसीए सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी देने हेतु सामुदायिक जागरूकता शिविर एवं ऋण पंजीकरण के कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त 2021 बुधवार को संस्था ममता पुनर्वास एवं सामाजिक शोध संस्थान, ग्रांम पंचायत बीझंबायला, पंचायत समिति पदमपुर में आयोजित किया गया।जागरूकता शिविर में परियोजना प्रबन्धक श्री विक्रम सिंह द्वारा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को राष्ट्रीय निगमोंकी विभिन्न ऋण योजना एवं इनमें दी जाने वाली अनुदान राशि की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, वांछनीय दस्तावेज इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई। विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा निगम की विभिन्न बैकिंग एवं नाॅन-बैकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं ऋण हेतु ई-मित्र या स्वंय की एस.एस.ओ. आईडी के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया की जानकारी शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को दी गई।
संस्था सचिव श्री पतराम चैधरी द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस शिविर में अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के 65 व्यक्ति सहभागी हुये एवं इनका ऋण हेतु पंजीकरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे