श्रीगंगानगर, । पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान मंे 10 दिवसीय ’’पापड़, आचार मसाला पाउडर मेकिंग’’ के निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समारोहपूर्वक समापन किया गया।
इस मौके पर महिला एवं अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक विजय कुमार, आरसेटी निदेशक शिव सिंह पंवार, राजीविका के जिला प्रबंधक चन्द्रशेखर, वितीय साक्षरता परामर्शदाता बृजलाल कुक्कड, राजीविका से दौलत सिंह उपस्थित रहे।आरसेटी निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि प्रशिक्षणार्थी अपना स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करे व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजीविका के जिला प्रबंधक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बताया कि वे व्यवसाय शुरु कर आत्मनिर्भर बने।
महिला एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी एवं महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वितीय साक्षरता परामर्श दाता ने बैंक से संबंधित सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं की जानकारी दी व अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियो को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरीत किये गये।
इस कार्यक्रम का संचालन आरसेटी संकाय मनीषा द्वारा किया गया। इस मौके पर आरसेटी के संकाय सुभाष चन्द्र, कार्यालय सहायक दीपक कुमार, नीरज कुमार व परिचर जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे