चिकित्सा विभाग ने रावतसर से भरे दूध-घी के सैम्पल
हनुमानगढ़, । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है एवं नियमित रूप से खाद्य सामग्रियों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। इसके तहत आज खण्ड रावतसर में दो दूध डेयरी संस्थानों का निरीक्षण किया गया एवं दूध व घी के सैम्पल भरे गए। आज की कार्यवाही में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा भी निरीक्षण टीम के साथ रहे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा आज खण्ड रावतसर में दूध का व्यवसाय करने वाले दो संस्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई। खाद्य निरीक्षक जीतसिंह यादव एवं उनकी टीम हीरावल्लभ शर्मा एवं महेन्द्र शर्मा ने संस्थानों का निरीक्षण किया एवं सैम्पल भरे। उन्होंने बताया कि आज गुरुवार को रावतसर की मै. दूध सागर प्राइवेट लिमिटेड से दूध एवं घी (काऊ घी श्पंचरत्न्य) का सैम्पल भरा गया। इसी तरह, रावतसर से ही मै. प्रेम डेयरी से भी दूध का सैम्पल लिया गया। इन्हें जांच के लिए बीकानेर लैब में भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य सामग्री का बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग को आवश्यक रूप से दें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे