जिले को आवंटित वैक्सीन का अधिकतम दो दिवस में उपयोग होः जिला कलक्टर

 जिले को आवंटित वैक्सीन का अधिकतम दो दिवस में उपयोग होः जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जकिर हुसैन ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिये टीकाकरण के लिये प्राप्त वैक्सीन का अधिकतम दो दिवस में उपयोग करना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कोविन साॅफ्टवेयर से सीवीसी बकाया द्वितीय डोज के लाभार्थियों की सूची निकालकर एएनएम, सरपंच, ग्राम सेवक आदि से सांझा कर उनकी सेवाएं लेते हुए ड्यू लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाई जाये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले के सभी निजी चिकित्सालयों के साथ अविलम्ब बैठक कर उन्हें शीघ्र ही कोविड वैक्सीन निर्माता को वैक्सीन का मांग पत्रा भेजकर वैक्सीन प्राप्त करने हेतु प्रेरित करे, जिससे लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण किया जा सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिन्हें कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाये हुए 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं तथा 84 दिन पूर्ण नहीं हुए है, ऐसे लाभार्थियों को विशेष परिस्थितियों में विदेश जाना हो तो प्राथमिकता के आधार पर द्वितीय डोज लगवाई जाये। अधिक सख्यां होने पर अलग से सीवीसी बनाया जा सकता है। वैक्सीन के दौरान उत्पन्न होने वाले अपशिष्ट का निस्तारण भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुरूप किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ