Advertisement

Advertisement

आमजन भी गरिमापूर्ण तरीकें से घरों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर सकेंगेः- जिला कलक्टर

 स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजकीय महाविधालय में


आमजन भी गरिमापूर्ण तरीकें से घरों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर सकेंगेः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 का मुख्य समारोह डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजा रोहण किया जायेगा।
जिला कलक्टर श्री हुसैन स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से पूर्व तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभा हाॅल में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी को मुंह तोड़ जवाब देते हुए, कमजोर वर्ग की रक्षा के संकल्प के साथ समारोह का आयोजन होगा। जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य समारोह में शामिल होंगे। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी। 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास होगा। महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य समारोह में कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के दौरान सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं व कोरोना संक्रमण होकर ठीक हुए नागरिकों को समारोह में बुलाकर सम्मानित किया जायेगा। जिला कलक्टर ने नगरपरिषद को समारोह स्थल की सफाई व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल तथा सेनेटाईजेशन करने के निर्देश दिये है। मुख्य समारोह में तिरंगे गुब्बारे भी लगाये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्राता दिवस समारोह में आमजन की भी भागीदारी होनी चाहिए। जिले के नागरिक 15 अगस्त को गरिमामय तरीके से अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर सकेंगे। समारोह में सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में भी निर्देश दिये गये।
इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मिलित नहीं किया जायेगा। इनके स्थान पर एनसीसी व स्काउट गाईड की टुकड़ियां मार्च पास्ट में भाग लेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सिंग विधार्थी, जीएनएम आदि तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले सकते हंै। वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामना कार्ड भेजा जायेगा व समारोह में सम्मिलित ना होने की अपील की जायेगी ताकि उन्हें कोरोना से बचाया जा सके। मुख्य चैराहों पर लाईटिंग व मुख्य स्थल पर बिजली, पानी, चिकित्सा, बैठने की व्यवस्था, माईक की व्यवस्था के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये।
जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होना चाहिए तथा इसकी थीम में चिरंजीवी योजना, कोरोना वैक्सीनेशन तथा गतिमान प्रशासन सम्मिलित अवश्य किये जायें। कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सांस्कृतिक टुकड़ियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिया जायेगा। इसी प्रकार मार्च पास्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार दिये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर कार्यक्रम सम्पन्न करवायें तथा प्रमुख स्थानों तथा बाॅर्डर के आसपास कोई अप्रिय घटना ना हो, इसका ध्यान रखा जाये। कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी फाॅर्मल वेशभूषा में उपस्थित रहेंगे तथा जीन्स व टी-शर्ट में अधिकारी शिरकत नहीं करेंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, सीईओ श्री अशोक कुमार मीणा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, पेयजल के अधीक्षण अभियंता श्री वीरेन्द्र कुमार बलाना, पीएमओ डाॅ.बलदेव सिंह, उपनिदेशक आयुर्वेद डाॅ. हरिन्द्र दावड़ा, विधुत के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू, पुलिस व सुरक्षा बलों के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement