हनुमानगढ़, । जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने गुरूवार को टाउन के एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने झंडा लगाने वाले प्लेटफॉर्म को और चौड़ा करने के निर्देश नगर परिषद अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने समारोह स्थल में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने को लेकर चिकित्सा विभाग की एक टीम मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ एंट्री पोइंट पर और अन्य टीमों को कार्यक्रम स्थल पर लगाने को कहा।
गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला कलक्टर ने मुख्य पाडांल और पूरे कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बैठने के लिए कुर्सियों की भी मुख्य पाडांल के अलावा अन्य जगहों पर भी कुर्सियां ही लगाने के निर्देश दिए। छाया को लेकर सभी जगह पर्याप्त संख्या में टेंट लगाने के निर्देश दिए। मुख्य पाडांल में जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, पार्षदगणों और अन्य गणमान्य लोगों के बैठने के लिए अलग से तख्तियां लगाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस के आमंत्रण पत्र समय पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों को बंट जाए। जिला कलक्टर ने तैयारियों को लेकर बारीकी से एक-एक बिदुं पर चर्चा करते हुए व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के साथ एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया, एसडीएम डॉ अवि गर्ग, सीओ सिटी श्री प्रशांत कौशिक, एसई श्री गुरनाम सिंह, तहसीलदार श्री बाबूलाल रैगर, नायब तहसीलदार श्री दानाराम मीणा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे