समेजा कोठी में ग्राम रक्षकों की बैठक आयोजित कर बेज वितरित किए

समेजा कोठी। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समेजा पुलिस ने ग्राम रक्षकों की बैठक ली।समेजा कोठी थानाधिकारी करतार सिंह ने बैठक में ग्राम रक्षकों को निर्देश दिए कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत सूचित करें,ग्राम रक्षकों को अपने क्षेत्र में  रात को भी चोर आदि की निगरानी रखने का निर्देश दिया है। सभी 58 ग्राम रक्षकों को बैठक में बेज वितरित किए गए व साथ में निर्देशिका पुस्तक व डायरी दी।ग्राम रक्षकों को कहा गया कि रात्रि को जब राउंड लगाया जावे तो उसका उलेख डायरी में लिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ