Advertisement

Advertisement

कन्या वाटिका का हुआ शुभारंभ


बीकानेर,। महिला अधिकारिता व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को करणी नगर स्थित पुलिस आवासीय कॉलोनी में कन्या वाटिका का  शुभारंभ हुआ।  

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा कन्या वाटिका में 100 पौधे व बीज के पैकेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमन लाठर, विशिष्ट अतिथि हर्षला मेहरडा व डॉ.वर्षा प्रफुल्ला थी। कार्यक्रम में बेटी 'बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत 'म्हारे नाम सूँ म्हारो घर' नाम की 17 पट्टिकाएँ बालिकाओं को भेंट की गई। यह आयोजन पुलिस विभाग की ओर से पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किया गया। इस दौरान विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, सीआई सुमन जयपाल, उपनिरीक्षक कुसुमलताआदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की डॉ.मंजू नागल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement