Advertisement

Advertisement

आबकारी विभाग द्वारा चालू भट्टी पकड़ी दो को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई


दो को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई

श्रीगंगानगर, । आबकारी विभाग श्रीगंगानगर द्वारा मंगलवार को आबकारी निरोधक दल द्वारा लालगढ़ जाटान क्षेत्र में गांव 34 केएसडी में खेत भगवान सिंह पर दबिश देकर चालू भट्टी पकड़ी गई।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि थानाधिकारी जयदयाल यादव ने निरोधक दल के साथ बुधरवाली के खेत में 5 लीटर हथकढ़ शराब तथा 60 लीटर लाहण बरामद कर कब्जा राज में लिया। अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र अवतार सिंह जट सिक्ख व नक्षत्र सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह जट सिक्ख निवासी 34 केएसडी को मौके पर गिरफ्तार कर दोनों के विरूद्ध आबकारी एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement