बीएलओ व पर्यवेक्षकों को गरूडा ऐप की दी जानकारी
श्रीगंगानगर, । निर्वाचन आयोग जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में मतदाता सूचियों से संबंधित विभिन्न कार्यों को सम्पादित करने के लिये विधानसभा 2 गंगानगर के समस्त पर्यवेक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।एसडीएम गंगानगर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि विधानसभा गंगानगर के समस्त पर्यवेक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारियों को 18 अगस्त, 19 अगस्त व 24 अगस्त को पंचायत समिति गंगानगर के सभाहाॅल में एएलएमटी श्री सुरेन्द्र टोकसिया, श्री दिनेश कुमार द्वारा गरूडा ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदाता सूचियों से संबंधित कार्य, वोट बनाना, संशोधन करना एवं वोट काटना, निर्वाचन विभाग द्वारा बीएलओ के लिये शुरू की गई गरूडा ऐप से ही कार्य किया जायेगा, की जानकारी दी गई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे