भद्रकाली मंदिर के पास घग्घर नदी का जिला कलक्टर ने लिया जायजा, पुलिस कार्मिक लगाने के दिए निर्देश
हनुमानगढ़, । जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सोमवार शाम को घग्घर नदी के फ्लो को दो जगह पर जाकर निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने भद्रकाली मंदिर के पास बने कॉजवे पर घग्घर नदी के प्रवाह को देखते हुए जिला कलक्टर ने वहां पर पुलिस कार्मिक लगाने के निर्देश संबंधित पुलिस थाने के थानाधिकारी को दिए। ताकि कॉजवे के ऊपर से पानी का प्रवाह हो तो लोगों को एहतियात के तौर पर आने जाने से रोका जा सके। वहीं जिला कलक्टर ने जंक्शन-टाउन बाइपास पर बनी पुलिया पर भी घग्घर के प्रवाह को देखा। इस दौरान जिला कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को घग्घर के प्रवाह के स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग, तहसीलदार श्री बाबूलाल रैगर उनके साथ थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे