Advertisement

Advertisement

जिला के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जायेगा, पोषण ट्रेकर ऐप्लीकेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

 जिला के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जायेगा, पोषण ट्रेकर ऐप्लीकेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण


श्रीगंगानगर,। मंगलवार से जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीगंगानगर ग्रामीण के आदेशानुसार व समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर के निदेशक के निर्देशानुसार सीएससी-एसपीवी द्वारा गंगानगर जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रेकर ऐप्लीकेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया है। जिसके तहत आज बाल विकास परियोजन अधिकारी गंगानगर ग्रामीण श्री अनील कुमार व श्रीमती जया बहुगुना की उपस्थिति में  हिंदुमलकोट व पुरानी आबादी ए ब्लॉक के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल पर यह प्रशिक्षण प्रदान कर इस कार्यक्रम का आगाज किया।  
 सीएससी-वीएलई अमित कुमार स्वामी (स्टार्टअप स्किल्स) व उनके अनुदेशक भंवर लाल ने बताया की इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल में पोषण ट्रेकर ऐप्लीकेशन के माध्यम से आंगनवाड़ी पर होने वाली गतिविधियां जैसे गर्भवती महिलाएं, स्तनपान करने वाली महिलाएं, 0 से 6 माह, 6 माह से 3 वर्ष व  3 से 6 वर्ष की किशोर बालक, बालिकाएँ, आंगनवाड़ी की दैनिक ट्रैकिंग, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार वितरित, भवन की स्थिति एवं अनाथ बच्चों आदि को दर्ज करना सिखाया जा रहा है।  
 स्वामी ने बताया की आज के इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिंदुमलकोट में  16 व पुरानी आबादी ए ब्लॉक में 39 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement