प्रशासन गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से, अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए प्री-कैंप व जन जागरूकता अभियान का आयोजन 15 से
श्रीगंगानगर, । राजस्थान सरकार की ओर से किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्रा की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरू किया जा रहा है। इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए उपखंड क्षेत्रा सादुलशहर की पंचायतों में प्री-कैंप की तैयारी व जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाना है जिसके लिए सादुलशहर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार लालगढ़ जाटान को प्री-कैंप अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया है।उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल ने बताया कि प्री-कैंप अभियान के आयोजन में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्राण हेतु समय-समय पर जारी निर्देश, कोरोना प्रोटोकॉल तथा सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाईजेशन इत्यादि की पालना के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्री-कैंप प्रभारी तहसीलदार हरीश कुमार टाक द्वारा 15 सितंबर को प्रातः11 बजे नूरपुरा व दोपहर 2 बजे अलीपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में प्री-कैंप लगाया जाएगा।
इसी प्रकार 17 सितंबर को 11 बजे नारायणगढ़, दोपहर 2 बजे किलांवाली, सायं 4.30 बजे छापांवाली में, 20 सितंबर को प्रातः 11 बजे बुधरवाली, दोपहर 2 बजे भागसर, 21 सितंबर को प्रातः 11 बजे खाटसजवार, दोपहर 2 बजे खैरुवाला, 22 सितंबर को प्रात 11 बजे गद्दरखेड़ा, दोपहर 2 बजे तख्तहजारा बावरिया, 23 सितंबर को प्रात 11 बजे बहरामपुरा बोदला, दोपहर 2 बजे हाकमाबाद, 24 सितंबर को प्रात 11 बजे करड़वाला, दोपहर 2 बजे मन्नीवाली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में प्री-कैंप लगेगा।
नायब तहसीलदार लालगढ़ जाटान के प्रभार क्षेत्रा में 15 सितंबर को प्रात 11 बजे मम्मड़खेड़ा व दोपहर 2 बजे मोरजण्ड खारी के राजीव गांधी सेवा केंद्र में प्री-कैंप लगाया जाएगा। इसी प्रकार 17 सितंबर को 11 बजे रोटांवाली, दोपहर 2 बजे ताखरांवाली, 20 सितंबर को प्रातः 11 बजे चक केरा, दोपहर 2 बजे सरदारपुरा जीवन, 21 सितंबर को प्रातः 11 बजे 25 एसपीएम, दोपहर 2 बजे पन्नीवाली, 24 सितंबर को प्रात 11 बजे धर्मसिंहवाला, दोपहर 2 बजे बनवाली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में प्री-कैंप लगेगा।
तहसीलदार हरीश कुमार टाक ने बताया कि प्री-कैंप में सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत में स्थित राजकीय विभागों के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इससे पहले उपखंड अधिकारी दयाराम रुयल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेकर प्री-कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम, तहसीलदार व मीडियाकर्मियों द्वारा पौधरोपण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे