उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के स्थगित हुए साक्षात्कार अब 29 व 30 सितम्बर को
बीकानेर, 24सितंबर। उचित मूल्य दुकानों के रिक्त एवं नवसृजित आवंटन के लिए कोलायत,बज्जू,लूणकरणसर, खाजूवाला पूगल,छतरगढ़ क्षेत्र के 23-24 सितंबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी भागूराम मेहला ने बताया कि उचित मूल्य दुकान आवंटन के ये साक्षात्कार अब जिला रसद कार्यालय बीकानेर में 29 व 30 सितम्बर को लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर के 29 सितंबर को सुबह 11 बजे, खाजूवाला के दोपहर 3 बजे साक्षात्कार लिए जायेंगे। इसी प्रकार से कोलायत के 30 सितंबर को सुबह 11 बजे, बज्जू के दोपहर 1 बजे, पूगल व छत्तरगढ़ के दोपहर 3 बजे साक्षात्कार लिए जायेंगे।
----
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे