Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर से जयपुर के चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रैन

 श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये आज चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रैन

श्रीगंगानगर,। प्रदेश स्तर पर हो रही रीट 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये शनिवार 25 सितम्बर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी।
 जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा में बड़ी संख्या में भाग ले रहे क्षेत्र के अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों में परीक्षा के लिये जाना है। इस समस्या के चलते अभ्यर्थियों के लिये श्रीगंगानगर से जयपुर ट्रैन चलाने के लिये सांसद श्री निहालचंद की ओर से रेल प्रशासन को पत्र लिखा गया था। रेल प्रशासन ने श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये ट्रैन की घोषणा कर दी। यह स्पेशल ट्रेन 25 सितम्बर को शाम 7 बजे रवाना होकर सादुलशहर, हनुमानगढ, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, पलसाना,  रींगस, गोविंदगढ़, चौमूए डहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव करते हुए प्रातः 6.35 बजे जयपुर पहुंचेगी व वापसी में 26 सितम्बर की रात 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.40 बजे श्रीगंगानगर पहुंच जायेगी।
 इसी प्रकार जैसलमेर क्षेत्र के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया हैं। यह ट्रेन 25 सितम्बर को जैसलमेर से शाम 7.55 बजे रवाना होकर फलौदी,कोलायत, लालगढ़, लूणकरणसर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर ठहराव करती हुई 26 सितम्बर की प्रातः 7 बजे श्रीगंगानगर पहुँचेगी। वापसी में यही ट्रैन श्रीगंगानगर से रात्रि 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 7.30 बजे जैसलमेर पहुँचेगी। दोनों ट्रैन अनारक्षित होंगी।
---------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement