कौशल प्रशिक्षण प्रदाता केंद्र स्वामी चौरिटेबल ट्रस्ट पर प्रशिक्षणार्थियों ने किया नवाचार
कौशल दिखा मनाया जन्माष्टमी उत्सव
श्रीगंगानगर। राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम द्वारा प्रायोजित नियमित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम व महिला बाल विकास विभाग के तत्त्वावधान में आईएम शक्ति योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण प्रदाता केंद्र स्वामी चौरिटेबल ट्रस्ट, श्रीगंगानगर पर जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर अपना कौशल दिखाया।
ट्रस्ट द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र के संचालक अमित कुमार स्वामी ने बताया कि आज के इस जन्माष्टमी उत्सव में जिला कौशल समन्वयक अधिकारी शिखा मुंजाल, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की सहायक निदेशक ऋतु सोढ़ी, महिला बाल विकास निदेशक विजय कुमार, रोजगार कार्यालय से राजेश
घोडेला के समक्ष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा केंद्र पर प्राप्त कौशल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षणार्थियों ने राधा-कृष्ण का मेकअप कर सुंदर झांकी प्रस्तुत की व लेडीज़ टेलर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने मास्क व लड्डू गोपाल की पोशाक सिलाई कर अपने कौशल को प्रस्तुत किया। प्रथमए द्वितीय व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को वीएलसीसी से श्री अनिल ने मौजूद अधिकारियों द्वारा पुरस्कार प्रदान करवाया।
स्वामी ने बताया की इस कार्यक्रम में ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट व लेडीज टेलर कोर्स के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया व इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक संतोष, कांता, मुकेश व समस्त प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे