Advertisement

Advertisement

जिला मुख्यालय पर अशोकनगर में होगा टीकाकरण

 जिला मुख्यालय पर अशोकनगर में होगा टीकाकरण

श्रीगंगानगर, । कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान गत दिनों गंगागनर जिले को आवंटित हुई एक लाख डोज में से अधिकांश डोज का सद्पयोग कर लिया गया है। जिलेभर में बची हुई डोज के दो-तीन केन्द्रों पर ही टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ0 एच.एस. बराड़ ने बताया कि 12 सितम्बर 2021 रविवार को जिला मुख्यालय पर अशोकनगर में 350 कोविशील्ड डोज का टीकाकरण केन्द्र संचालित होगा, जहां पर प्रथम व द्धितीय डोज लगाई जाएगी। इसके अलावा गांव चानणा व एक-दो अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बची हुई डोज का ऑफलाईन टीकाकरण किया जाएगा।
----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement