मुक्त करवाए बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ें - एडीएम
जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स की एडीएम की अध्यक्षता में बैठकहनुमानगढ, । जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमरचन्द लहरी ने बताया कि सितम्बर माह में टाउन में दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर दो एफआईआर दर्ज कराते हुए 10 नियोजकों को पाबंद किया गया। वर्ष 2021 में कुल 9 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया। एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया ने डीईओ प्रारम्भिक को निर्देश दिए कि जिन 9 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया है सभी को स्कूल से जोड़ते हुए शिक्षा दिलाई जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री जस्साराम बोस, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता श्री गुरनाम सिंह, नगरपरिषद् एक्सईन श्री सुभाष बंसल, नगरपालिका नोहर ईओ श्री पवन चौधरी, बाल श्रम कल्याण समिति के चौयरमेन श्री जितेन्द्र कुमार, बन्धक श्रम सर्तकता समिति के सदस्य श्री नियामत अली, श्री अकबर खां, श्री इंद्रजीत शर्मा सहीत अन्य समिति सदस्य व जिला अधिकारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे