जिला कलेक्टर ने दिया संवेदनशीलता का परिचय
श्रीगंगानगर,। रीट परीक्षा अभ्यर्थी श्रीमती प्रियंका शर्मा के भाई पंकज शर्मा ने जिला कलेक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन को पत्र लिखकर सहायता माँगी थी। श्रीमती प्रियंका शर्मा का परीक्षा केंद्र डीएवी लॉ कॉलेज श्रीगंगानगर है व उनकी डिलीवरी राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ में 21 सितंबर को हुई थी, इसलिए वे शारीरिक रूप से परीक्षा देने में पूर्णतया समर्थ नहीं हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन किया था कि उन्हें अलग से परीक्षा केंद्र पर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करा दी जाएं। जिला कलेक्टर ने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए उन्हें आरामदायक चेयर व उनके सेंटर पर ही आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं जिला कलेक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन ने इसमें अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे