समेजा कोठी। बीते सोमवार की रात करीब नौ बजे अनूपगढ़ रोड पर भोमपूरा के पास रायसिंहनगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संतराम की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल श्री गंगानगर से कोर्स पूरा करके वापिस समेजा कोठी निवास स्थान पर लौट रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकल को टक्कर मार दी जिससे पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक हेड कांस्टेबल के बेटे ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ समेजा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।मंगलवार दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार में ग्राम के तमाम लोग शामिल थे।वहीं रायसिंहनगर सी ओ विक्की नागपाल,डीएसपी बीएल मीणा व स्टाफ के सभी पुलिस कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे