डीएम श्री सुहास ने जीता सिल्वर मेडल
जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट श्री जाकिर हुसैन ने दी बधाईश्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जाकिर हुसैन ने उतरप्रदेश के नोएडा गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट श्री सुहास एल वाई द्वारा टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री हुसैन ने बताया कि निरन्तर मेहनत व अभ्यास करने वालों को सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि श्री सुहास की मेहनत से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपने उतरदायित्वों व कार्यों के साथ-साथ समय निकालकर खेल को निरन्तर जारी रखना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ सफलता मिलने पर देश गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि श्री सुहास ने भी डीएम पद पर रहते हुए अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है, वह प्रेरणादायी है। उन्होंने श्री सुहास के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे