क्षेत्रा की तस्वीर और तकदीर बदल रही हैः विधायक श्री जांगिड़
दो जल योजनाओं का शिलान्यास और सड़क का लोकार्पण किया विधायक जांगिड़ नेश्रीगंगानगर, । सादुलशहर विधानसभा क्षेत्रा के लिए गुरूवार का दिन लोकार्पण और शिलान्यास का दिन रहा। इस दौरान विधायक श्री जांगिड़ ने दो जल योजनाओं का शिलान्यास और एक सड़क सुदृढ़ीकरण इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। विधायक श्री जांगिड़ ने बृहस्पतिवार सुबह 172.79 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत जल योजना 11जेड-16जेड के विभिन्न यूनिट्स के रेज्युविनेशन कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान मंगल सिंह बसरा, कंवर सेन सिहाग, पूर्व सरपंच रविंद्र, विशाल सिहाग, पूर्व डायरेक्टर कलवंत मल्ली, रोहित धामू, सरपंच महेंद्र, एडवोकेट गुरचरण सिंह, सुखचरण सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे। साथ ही विधायक श्री जांगिड़ ग्राम 3बी छोटी में 8 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क सुदृढ़ीकरण हेतु इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का लोकार्पण भी किया। इस दौरान नरेंद्र सिंह, जैल सिंह, छ्ज्जू राम, विजय पंडित, कुलजिंदर सिंह इतने ग्रामीण मौजूद थे, वही दिन के अंतिम कार्यक्रम में गांव संगतपुरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 112.18 रुपए की लागत से स्वीकृत जल योजना के विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास विधायक जांगिड़ द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच प्रवीण को पूर्व डायरेक्टर सुखविंदर सिंह, मेजर सिंह, सतविंदर सिंह, पूर्व सरपंच विरेंद्र सिंह, मनोज सुथार, सुभाष सुथार समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे। विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश एवं धीरे-धीरे सादुल शहर विधानसभा क्षेत्रा की तस्वीर और तकदीर बदल रही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे