नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार

 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हनुमानगढ़ जिले के लिए ऐतिहासिक दिन- चौ. विनोद कुमार


नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में बोले हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार
‘‘मेडिकल कॉलेज बनना कभी कल्पना में भी नहीं था लेकिन अब यहां बनने जा रहा है’’

हनमानगढ़, । जिला मुख्यालय पर नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। हनुमानगढ़ जिले के लिए ये ऐतिहासिक दिन है। ये कहना है हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार का। जो जिला अस्पताल परिसर के फिजियोथैरेपी सेंटर में आयोजित नवीन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। चौ. विनोद कुमार ने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज बनना कभी कल्पना में भी नहीं था। आज यहां मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। इसको लेकर जिले के सभी निवासियों को बधाई के साथ साथ प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को भी बहुत बहुत बधाई देता हूं।
----------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ