मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हम सब के लिए सौभाग्यशाली दिन- श्री निहालचंद
नवीन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले श्रीगंगानगर सांसद
हनुमानगढ़, । जिला अस्पताल के फिजियोथैरेपी सेंटर में वर्चुअली रूप से जिले में नवीन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीगंगानगर सांसद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज हम सब के लिए सौभाग्यशाली दिन है कि हनुमानगढ़ में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। देश के प्रधानमंत्रीजी ने इसका शिलान्यास किया है। इसका निर्माण कार्य समय पर पूरा होगा। इस क्षेत्र के विकास में ये मेडिकल कॉलेज बहुत बड़ी भागीदारी निभाएगा। पूरे जिले की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यद ज्ञापित करते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि 325 करोड़ की लागत से बनने वाला ये मेडिकल कॉलेज जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे