आबकारी विभाग द्वारा विशेष निरोधात्मक अभियान
श्रीगंगानगर, । आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के आदेशानुसार संपूर्ण राज्य में 21 से 30 सितम्बर 2021 तक की अवधि के लिए ‘‘विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया एवं श्री जयप्रकाश सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल श्रीगंगानगर के निर्देशन में आबकारी थानाप्रभारी श्रीगंगानगर शहर, श्रीगंगानगर ग्रामीण, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़ के द्वारा अपने - अपने ईलाका क्षेत्र में अभियान की कार्यवाही के दौरान आबकारी एक्ट में कुल 12 अभियोग दर्ज कर दो चालू भट्टी मय उपकरण तथा करीब 60 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई तथा करीब 5300 लीटर लाहण तथा 08 कच्ची भट्टी नष्ट की गई। अभियान के दौरान जिले में 14 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। अवैध शराब के विरूद्व आगामी दिनों में भी अभियान की कार्यवाही की जा रही है। (
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे