Advertisement

Advertisement

1 नवम्बर को जिले की 6 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

 1 नवम्बर को जिले की 6 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

श्रीगंगानगर, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अभियान के तहत 1 नवम्बर को जिले की 6 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
  जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया 1 नवम्बर को गांव साहुवाला, चककेरा, फरसेवाला, 43 पीएस, 28 जीबी, मानकसर, 2 नवम्बर को साहिबसिंहवाला, धरिंगावाली, 19 बीबी, सतजण्डा, पतरोड़ा, 2 जीएमबी, 8 बीएलएम, ठुकराना, 3 नवम्बर को हिन्दुमलकोट, खेरूवाला, मलकानाखुर्द, डेलवा, संगराना, 7एसजीएम, 2केएलडी, फरीदसर तथा 8 नवम्बर को चकमहाराजका, खाटसजवार, 10 ओ, घमूड़वाली, उड़सर व मालेर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement