श्रीगंगानगर से 14वीं डाक ध्वजा लेकर जत्था श्री सालासर धाम रवाना
श्रीगंगानगर,। श्री बालाजी अन्नपूर्णा भण्डार समिति के तत्वावधान में डाक ध्वजा संघ का जत्था श्री बालाजी महाराज के पावन धाम श्री सालासर के लिए 14वीं डाक ध्वजा लेकर शहर की पंचायती धर्मशाला के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तृतीय नवरात्रा के दिन शनिवार को संघ अध्यक्ष पवन कौशिक के नेतृत्व में रवाना हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजा की पूजा-अर्चना पुजारी भागीरथ शर्मा ने सम्पन्न करवाई। तत्पश्चात जत्थे को समिति अध्यक्ष गोपाल खारीवाल ने बाबा के जयघोष के साथ रवाना किया। डाक ध्वजा रवाना होने से पूर्व जत्थे में शामिल नागरिकों का साफा पहनाकर व तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया। कौशिक ने बताया कि डाक ध्वजा 51 घन्टे में श्री सालासर दरबार पहुंचेगी। डाक ध्वजा लेकर रवाना होने में वैद्य वरुण गुप्ताए वैद्य सुनील गोयल (सादुलशहर), आकाश अरोड़ा (सादुलशहर), डॉ0 सुमित चौधरी, विवेक चौधरी, आशु कंदोई, अंकुर मक्कड़, कमल कंग, भूपेन्द्र खारीवाल सहित 21 जने शामिल थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे