दो सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कृत
संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने प्रशस्ति पत्र व 5 हजार का चेक देकर सम्मानित कियाश्रीगंगानगर। संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा एवं जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन द्वारा शनिवार को जिला कलेक्टर सभागार में जिले की दो सर्वश्रेष्ठ गौशालाए श्री गौशाला करणपुर एवं श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति रघुनाथपुरा (सूरतगढ़) को पुरस्कार स्वरूप प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रूपये का चेक देकर सम्मानित किया। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. रामवीर शर्मा द्वारा बताया गया कि सर्वश्रेष्ठ गौशाला का चयन दो श्रेणियों में किया गया है। प्रथम श्रेणी में उन गौशालाओं जो 5 वर्ष से अधिक पुरानी है एवं दूसरी श्रेणी में जो गौशाला 5 वर्ष से कम समय की हैं, शामिल किया गया। यह पुरस्कार गोपालन विभाग द्वारा दिया गया है। पुरस्कार हेतु चयन आवेदक गौशालाओं का निरीक्षण कर अंकों के आधार पर जिला गोपालन समिति द्वारा जिला कलक्टर की अध्यक्षता में किया गया। चयन प्रक्रिया का संयोजन पशुपालन विभाग गौशाला प्रभारी डाॅ. नरेश गुप्ता द्वारा किया गया। श्री गौशाला करणपुर की ओर से अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता एवं श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति रघुनाथपुरा की ओर से अध्यक्ष श्री डीआर लेगा द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा द्वारा गौशाला पदाधिकारियों को गौमाता की अधिक से अधिक सेवा करने हेतु प्रेरित किया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे