18 अक्टूबर को जिले की 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
श्रीगंगानगर, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अभियान के तहत 18 अक्टूबर को जिले की 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे।जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया 18 अक्टूबर को 2 एमएल, नारायणगढ़, 56 एफ, 4 बीबी, 12 एनआरडी, 10एएस तथा 7 एसजीएम में तथा 20 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बख्ताना, ताखरावाली, अरायण, 39 आरबी, 22 पीटीडीबी, 30 एपीडी, 13डीओएल, 17 जीबी तथा 13 एसडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे। 21 अक्टूबर को गांव रोहिड़ावाली, दलपतसिंहपुरा, 34 एलएनपी, सरदारपुरा बीका, 8केबी, 17 केएनडी तथा 8 एसएचपीडी, 22 अक्टूबर को गांव लठ्ठावाली, मन्नीवाली, 1पीएस, लुहारा, 21 एसजेएम, 17 एमडी, 6 एपीडी तथा राजियासर स्टेशन में, 25 अक्टूबर को खाटलबाना, सरदारपुराजीवन, 48 जीजी, 5 केके, करड़वाली, 12जीबी तथा मोकलसर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे