Ad Code

Recent Posts

प्रशासन गांवों के संग अभियान 20 अक्टूबर को जिले की 9 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

20 अक्टूबर को जिले की 9 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
श्रीगंगानगरए । राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अभियान के तहत 20 अक्टूबर को जिले की 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
 जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया 20 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बख्ताना, ताखरावाली, अरायण, 39 आरबी, 22 पीटीडीबी, 30 एपीडी, 13डीओएल, 17 जीबी तथा 13 एसडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे। 21 अक्टूबर को गांव रोहिड़ावाली, दलपतसिंहपुरा, 34 एलएनपी, सरदारपुरा बीका, 8केबी, 17 केएनडी तथा 8 एसएचपीडी, 22 अक्टूबर को गांव लठ्ठावाली, मन्नीवाली, 1पीएस, लुहारा, 21 एसजेएम, 17 एमडी, 6 एपीडी तथा राजियासर स्टेशन में, 25 अक्टूबर को खाटलबाना, सरदारपुराजीवन, 48 जीजी, 5 केके, करड़वाली, 12जीबी तथा मोकलसर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ