दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला 31 अक्टूबर को आएंगी हनुमानगढ़
हनुमानगढ़, । दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर श्रीमती राखी बिड़ला 31 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 9 बजे अपने निवास दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 3 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि डिप्टी स्पीकर श्रीमती राखी बिड़ला 31 अक्टूबर 2021 को अपने निवास दिल्ली से रवाना होकर चूरू जिले के राजगढ़ में ददरेवा धाम का विजिट कर दोपहर 3 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। इसके बाद शाम 6 बजे नोहर स्थित गोगामेड़ी मन्दिर में श्री गोगाजी महाराज के दर्शन करेंगी व आरती में हिस्सा लेंगी। रात्रि विश्राम सर्किट में कर अगले दिन सुबह 9 बजे गोगामेड़ी मन्दिर में श्री गोगाजी महाराज के दर्शन कर 1 नवंबर 2021 को सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे