Advertisement

Advertisement

पंचायत 75 एनपी में प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत शिवर आयोजित हुआ।

 पंचायत 75 एनपी में प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत शिवर आयोजित हुआ।



समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा)आज प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सीमावर्ती पंचायत 75 एनपी में शिवर आयोजित किया गया।शिवर में तमाम विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।शिवर में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।शिवर में आवासीय भूखंडों के 20 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं राजस्व विभाग से सम्बन्धित आवेदन में नामांतरण के 65,जमाबंदी शुद्धिकरण के 295,खाता विभाजन के आवेदन 12 व जमाबंदी की 40 नकल मौके पर दी गई।अन्य विभागों के भी अनेक काम मौके पर ही किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement