Ad Code

Recent Posts

प्रशासन गांवों के संग अभियान 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

आज 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अभियान के तहत 14 अक्टूबर को जिले की 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया 14 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पक्की, किलावाली, खरलां, 3 आरबीए, 61 जीबी, 12 एमएलडीए, भैरूपुरा में, 18 अक्टूबर को 2 एमएल, नारायणगढ़, 56 एफ, 4 बीबी, 12 एनआरडी, 10एएस तथा 7 एसजीएम में तथा 20 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बख्ताना, ताखरावाली, अरायण, 39 आरबी, 22 पीटीडीबी, 30 एपीडी, 13डीओएल, 17 जीबी तथा 13 एसडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ