प्रशासन गांवों के संग अभियान
आज 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविरश्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अभियान के तहत 14 अक्टूबर को जिले की 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया 14 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पक्की, किलावाली, खरलां, 3 आरबीए, 61 जीबी, 12 एमएलडीए, भैरूपुरा में, 18 अक्टूबर को 2 एमएल, नारायणगढ़, 56 एफ, 4 बीबी, 12 एनआरडी, 10एएस तथा 7 एसजीएम में तथा 20 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बख्ताना, ताखरावाली, अरायण, 39 आरबी, 22 पीटीडीबी, 30 एपीडी, 13डीओएल, 17 जीबी तथा 13 एसडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे