श्री विजय सांपला ने कहा कि 5 साल से जिले में ऐसे मामलों में जितनी भी एफआईआर हुई है उनकी रिपोर्ट बनाकर आयोग को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस चार्जशीट दाखिल करने में समयसीमा का ध्यान रखे एवं कितने चालान पेश हुए, एफआईआर व कंविनेशन रेट सहित पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। संभागीय आयुक्त श्री भंवर लाल मेहरा इस दौरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ रहे व उन्होंने जनसुनवाई की। जिला कलेक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि ज़िले में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने में प्रशासन व पुलिस एक साथ कार्य कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने कहा कि पुलिस मुस्तैद है व किसी भी अपराधी को बख़्शा नहीं जाएगा व निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय आयोग के सदस्य श्री सुभाष रामनाथ पारधी, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं गंगानगर सांसद श्री निहालचंद, रायसिंहनगर विधायक श्री बलवीर सिंह लूथरा, बीकानेर के आईजी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे