प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदन
नवीन एवं नवीनीकरण के लिये आॅनलाईन आवेदन मांगेश्रीगंगानगर,। अलपसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्नयन के लिए संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति नवीन एवं नवीनीकरण हेतु वर्ष 2021-22 के लिए आॅनलाईन एनएसपी पोर्टल द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अजय कुमार भार्गव ने बताया कि जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण, केवाईसी अपडेट, आधार आॅथेन्टिफिकेशन करना अनिवार्य है। इसके अभाव में संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक विधार्थी आवेदन नहीं कर पायेंगे तथा यदि कोई अल्पसंख्यक विधार्थी आवदेन करने से रह जाता है तो समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि प्री-मैट्रिक हेतु 15 नवम्बर, पोस्ट मैट्रिक एंव मैरिट कम मीन्स हेतु 30 नवम्बर है।
आॅनलाईन आवेदन में तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए पात्रा विधार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन कर देवें। आवेदन करते समय विधार्थी को मूल दस्तावेजों से मिलान कर सभी जानकारी सही भरनी है तथा आॅनलाईन आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, मूल निवास, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रति, फीस रसीद की प्रति आदि की स्वप्रमाणित छाया प्रति सम्बन्धित शिक्षण संस्था में जमा करवानी होगी। अन्य जानकारी हेतु इस कार्यालय के दूरभाष नंबर 0154-2944786 से सूचना प्राप्त कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे