Advertisement

Advertisement

प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आज (बुधवार) यहां लगेंगे शिविर

 प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आज (बुधवार) यहां लगेंगे शिविर


हनुमानगढ़, । प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत बुधवार 20 अक्टूब को जिले की एक नगरपरिषद और तीन नगरपालिका क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा। एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि बुधवार को हनुमानगढ़ नगर परिषद के अंतर्गत टाउन के वार्ड नं 24, 26, 27 और 28 को लेकर शमशान भूमि रोड़ पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 02, टाउन में, पीलीबंगा नगर पालिका के वार्ड संख्या 08 के अंबेडकर भवन में, रावतसर के वार्ड नं 08 में रवीन्द्र नाथ टैगोर उच्च माध्यमिक विद्यालय में, संगरिया नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 7 में, नोहर नगरपालिका के वार्ड नं6 में, भादरा नगरपालिका के वार्ड संख्या 9 की समस्याओं के निवारण को लेकर पोलीगलोट पब्लिक स्कूल में ये शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों में पुरानी आबादी की फ्री-होल्ड पट्टे जारी करना,  कृषि भूमि की योजना के पट्टे देना, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे देना, लीज होल्ड पट्टों की फ्री होल्ड में बदलना, निकाय योजनाओं के पट्टे देना, नजूल सम्पतियों पर बसी कॉलोनियों के पट्टे देना, लघु अवधि लीज की सम्पति को 99 वर्षीय लीज पर एवं फ्री होल्ड के पट्टे देना, पूर्व में जारी पट्टे का पुर्नवैद्य कर पंजीयन, नाम हस्तान्तरण / पुर्नगठन / उप-विभाजन / भू-उपयोग परिवर्तन पश्चात् पट्टे देना, खांचा / बढ़ी हुई भूमि का आवंटन, मास्टर प्लान क्षेत्र में स्थित समस्त सिवाय चक एवं अन्य भूमि को स्थानीय निकाय में हस्तान्तरण करवाना, फैसिलिटी - सैस की वसूली करना, नाम हस्तान्तरण करना, भूखण्डो का उप विभाजन / पुर्नगठन करना, भवन मानचित्र अनुमोदन करना, निर्माण अवधि विस्तार, सफाई / स्ट्रीट लाईट / सड़क नाली / नाला निर्माण / मरम्मत कार्य करवाना, प्रधानमंत्री आवास योजना / मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत करना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगाार हेतु ऋण आवेदन प्राप्त / स्वीकृत करना,कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन / पंजीयन करना, नए स्वंय सहायता समूह का गठन, पथ विक्रेताओं के आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत करना एवं पहचान पत्र जारी करना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना में आवेदन / क्रेडिट कार्ड जारी करना, वृद्धावस्था / विधवा व विकलांग पेंशन के आवेदन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्राप्त किये जावेगें, पेयजल / पाईप लाईन से सम्बन्धित समस्याओं का समधान जलदाय विभाग द्वारा जारी किया जावेगा, विद्युत बाबत् समस्याओं का समाधान विद्युत विभाग के माध्यम से करवाया जावेगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के निहित क्षतिग्रस्त व टूटी सड़क सहित पुलियाओ का समाधान सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, राष्ट्रीय टीकाकरण, कुपोषण से मुक्ति के कार्य हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा,  चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement