Advertisement

Advertisement

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने हेतु जागरूकता कार्यक्रम

 सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने हेतु जागरूकता कार्यक्रम

श्रीगंगानगर, । पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत 10 अक्टूबर तक आईकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि 5 अक्टूबर को विभिन्न महाविधालयों व विश्व विधालयों में जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे, जिसमें स्थानीय एनजीओ, उद्यमी, प्रशासन सहित विभिन्न विभागों की भागीदारी रहेगी। 6 अक्टूबर को वेस्ट प्लास्टिक को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जो व्यक्तिगत या समूह में आयोजित किये जा सकते है। 7 अक्टूबर को जिले की विभिन्न नगरीय निकायों में जागरूकता तथा 8 अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आईकॉनिक सप्ताह को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement