Advertisement

Advertisement

मतदाता सुन सकेंगे हैलो वोटर रेडियो श्रीगंगानगर जिले की वेबसाईट पर

 अब मतदाता सुन सकेंगे हैलो वोटर रेडियो श्रीगंगानगर जिले की वेबसाईट पर

श्रीगंगानगर, । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा हैलो वोटर रेडियो का विधिवत उद्घाटन किया गया है, जिस पर मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का प्रसारण नियमित रूप से विविध भाषाओं में किया जा रहा है। जिले की वेबवाईटः https://sriganganagar.rajasthan.gov.in  पर हैलो वोटर रेडियो लोगो एवं लिंक https://eci.gov.in/web-radio/  को जोड़ दिया गया है। अब मतदाता वेबसाईट पर महत्वपूर्ण लिंक टेब पर क्लिक करके सीधे ही हैलो वोटर रेडियो को ऑनलाईन अपने मोबाईल पर सुन सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement