Advertisement

Advertisement

विश्व वन्य जीव दिवस पर कोरोना जागरूकता विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 विश्व वन्य जीव दिवस पर कोरोना जागरूकता विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

श्रीगंगानगर, । पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जागरूकता विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. राजकुमार बेरवाल ने विश्व वन्य जीव दिवस पर वन्य जीव संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों में पैदा भ्रांतियों को दूर करने के लिए कहा कि कोरोना से बचाव ही उपाय है।
केरोना से बचने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। टीकाकरण करवाने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। हमें इस महामारी से बचने के लिए टीकाकरण करवाना अति आवश्यक है, हमें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना चाहिए तथा सरकार के द्वारा जारी की गई गाईडलाइन की पालना करनी चाहिए तथा सभी को जागरूक नागरिक बनकर अपने तथा अपने परिवार को इस महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। शिविर में केंद्र के डॉ. अनिल घोड़ेला तथा डॉ. मनीष कुमार सेन ने कोरोना महामारी से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। शिविर में 23 पशुपालकों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement