चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने किया आॅक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण
श्रीगंगानगर,। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने गुरुवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में पीएम केयर फंड से बने आॅक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस आॅक्सीजन प्लांट में 200 सिलेंडर प्रतिदिन व 1000 लीटर प्रति घंटे आॅक्सीजन उत्पादन की क्षमता है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि इस आॅक्सीजन प्लांट के बनने से जिले को बेहद फायदा होगा। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए यह आॅक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में बनाया जाना अति आवश्यक था। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश की जनता का कोरोना काल में बेहतरीन प्रबंधन करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस प्लांट के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, एडीएम प्रशासन भंवानी सिंह पंवार, सीएमएचओ गिरधारीलाल मेहरड़ा, डाॅ. प्रेम सैनी, डाॅ. पवन सैनी व अन्य उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे