Advertisement

Advertisement

जिले के एईआरओ को वीसी के माध्यम से दिया प्रशिक्षण

 मतदाता सूची अधतन कार्य

जिले के एईआरओ को वीसी के माध्यम से दिया प्रशिक्षण
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार मंगलवार को वीसी के माध्यम से जिले के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी, श्री अशोक शर्मा व श्री रमन असीजा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मतदाता सूचियों में नाम जोडने, नाम हटाने, संशोधन की जानकारी दी गई। किसी नागरिक की मृत्यु हो गई है या आवास छोडकर कही चले गए है, उनका नाम सूची से हटाने तथा नये मतदाताओं का नाम जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में वोटर हैल्पलाईन व ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया गया। कोई भी युवा ऑनलाईन मतदाता सूची के लिए आवेदन कर सकता है। प्रशिक्षण में ईआरओ नेट की भी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिन एईआरओं ने प्रशिक्षण लिया है, वे आगे बीएलओ व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रतिशक्षण में एसडीएम पदमपुर, एसडीएम श्रीविजयनगर, एसडीएम घडसाना, आयुक्त नगरपरिषद, उप पंजीयक गंगागनर, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता श्री पवन कुमार, जल संसाधन के अधिशाषी अभियन्ता श्री रघुवीरदास अरोड़ा, नगर परिषद सचिव श्री विश्वास, तहसीलदार गंगानगर दिव्या चावला, तहसीलदार घडसाना, रावला, पदमपुर, सूरतगढ, श्रीविजयनगर, नायब तहसीलदार घडसाना, रावला, पदमपुर, सूरतगढ, श्रीविजयनगर, श्रीकरणपुर, सादुलशहर, गंगानगर, लालगढ, मुकलावा सहित जिले के अन्य एईआरओं ने वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement