गंगानगर शुगर मिल पिराई सत्र 2021-22
गन्ने का फाइनल सर्वे एवं किसान गन्ना अनुबंध पत्र भरे4 दिसम्बर तक करना होगा अनुबंध
श्रीगंगानगर, । राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड़ के गन्ना पिराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना फाइनल सर्वे एवं गन्ना अनुबंध पत्र भरे जा रहे है।
शुगर मिल के महाप्रबन्धक श्री मुकेश बारेठ ने बताया कि जिन किसानों द्वारा अभी तक गन्ना अनुबंध पत्र नही भरे है, वो किसान संबंधित गन्ना फिल्ड सुपरवाइजर से सम्पर्क कर या गन्ना कार्यालय में आकर अपना अनुबंध पत्र 4 दिसम्बर 2021 तक भरवा सकते है। यदि किसी किसान द्वारा गन्ना अनुबंध पत्र 4 दिसम्बर 2021 तक नही भरा जाएगा, तो उस गन्ना किसान को गन्ना मांग पर्ची जारी करना संभव नही होगा। किसान गन्ना अनुबंध करवाते समय सुपरवाइजर को अपना एक परिचय पत्र अवश्य देवें, अन्यथा परिचय पत्र के अभाव में काश्तकार का अनुबंध नही किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी किसान की होगी।
गन्ना पिराई सत्र 2021-22 में मोढी गन्ने की बॉण्ड 150 क्विंटल एवं बीजू गन्ने का बॉण्ड 200 क्विंटल से किया जाएगा। गन्ना मांग पर्ची की वैधता 5 दिवस होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे