तेजा सिंह को मिला मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ, 31 हजार रूपए की सहायता राशि की जारी
हनुमानगढ़, प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत सोमवार को टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत टिब्बी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री तेजासिंह को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ देते हुए मौके पर ही 31 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृति जारी की गई।
शिविर प्रभारी एवं एसडीएम टिब्बी श्री मांगीलाल ने बताया कि अभियान की प्रारंभिक तैयारियों के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को जानकारी में आया कि ग्राम पंचायत टिब्बी के निवासी श्री तेजा सिंह जिन्होने अपनी पुत्री का विवाह किया है, को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिल पाया। शिविर के दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों ने उपखण्ड अधिकारी के संज्ञान में लाकर दस्तावेज की कार्यवाही पूर्ण करवाकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 31,000 रुपये की सहायता हेतु स्वीकृति जारी की। श्री तेजा सिंह जी ने शिविर में उपस्थित कार्मिकों व शिविर की औचित्यता की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे